मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना आमजन के लिए बड़ी सौगात

बाड़मेर । वार्ड संख्या 09 जूना केराडू मार्ग में आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति सजग करने को लेकर रविवार को एन्टी कोविड टीम वार्ड संख्या 09 के सदस्यों ने वार्ड प्रभारी कमल फुलवारिया एवं बूथ लेवल अधिकारी मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में वार्ड का दौरा किया और आमजन को कोविड़ महामारी से बचाव, टीकाकण एवं मास्क के प्रति सजग करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के बारे में जानकारी दी । वार्ड भ्रमण के दौरान बूथ लेवल अधिकारी मुकेश बोहरा अमन ने वार्डवासियों से कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हमें कोविड़-19 की गाइडलाईन की सख्ती से पालना करने की जरूरत है । तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही आना है । मास्क को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने की आवश्यकता है । अमन ने कहा कि हाल ही में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना आमजन के लिए बहुत बड़ी सौगात है । जिसमें आमजन को 5 लाख की मेडिकल मदद प्राप्त होगी । वार्ड प्रभारी कमल फुलवारिया ने कहा कि प्रतिदिन सुबह एवं सायं को वार्ड संख्या 09 में आमजन को कोरोना महामारी से बचने को लेकर जागरूक किया जा रहा है । तथा मास्क पहनने के लिए आग्रह किया जा रहा है । इस दौरान वार्ड संख्या 09 निगरानी समिति सदस्य आशा सहयोगिनी गायत्री, जमादार महेश कुमार, सफाई कर्मचारी सुमेरमल, उमराव, आशा, दिनेश आदि उपस्थित रहे ।

Show More

seva_admin

GULAM MOHAMMED, EDITOR, SEVA BHARATI (HINDI NEWS PAPER), JODHPUR (Raj.) 342001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button