सफाई व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के निर्देश
जोधपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान निगम की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा को लेकर महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने सभी मुख्य सफाई निरीक्षकों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
महापौर नेे कहा कि पिछले कोरोना संक्रमण काल में नगर निगम के कार्मिकों ने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया था। वर्तमान में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था बाधित नहीं हो इसके लिए आवश्यक इंतजाम किए जाए। महापौर ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के लिए ऑटो के माध्यम से वार्ड में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, साथ ही लोगों से कफ्र्यू की पालना करने की भी अपील की जाए।
नगर निगम आयुक्त डॉ अमित यादव ने कहा कि नगर निगम कार्मिक अग्रिम पंक्ति में रहकर कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे है और एक बार फिर सभी निगम कर्मचारियों के सामने बड़ी चुनौती है। उन्होंने मुख्य फायर ऑफिसर को निर्देशित किया कि इंसिडेंट कमांडर के बताए अनुसार को कोरोना संक्रमित क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक रमेश गिरी, सुशील घोष, विमल धारू ओर सरदार बारासा मौजूद थे।