विश्व शांति नवपद ओली आराधना पोस्टर का विमोचन
जोधपुर। जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागछ संघ के तत्वावधान में गोलियां परिवार द्वारा आयोजित जैनों की शाश्वत विश्व शांति नवपद आयम्बिल ओली नव दिवसीय तप आराधना पोस्टर का विमोचन किया गया।
विमोचन तपागछ संघ सचिव उमेदराज रांका, संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया, ललित पोरवाल, संघ के राजेंद्र भंडारी, हितेंद्र कवाड आदि के कर कमलों द्वारा किया गया। विश्व शांति नवपद आयम्बिल आराधना तप 19 अप्रेल से आरंभ होगी। इस अवसर पर विनायकिया ने कहा कि जैन धर्म में जिस प्रकार पर्युषण महापर्व का महत्व है उसी प्रकार उतना ही शाश्वत नवपद ओली का भी बड़ा महत्व है इसी तप जप आराधना साधना को लेकर समस्त ओली तप आराधक कोविड़ गाइडलाइन की पालना करते हुए श्रावक धनराज कुंकू कंवर गोलिया परिवार द्वारा आयोजित 19 अप्रेल से 27 अप्रेल तक नौ दिवसीय तप जप कर 28 अप्रेल को पारणा करेगें।