संभागीय आयुक्त ने प्रशासनिक व चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली

जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के बढते संक्रमण को रोकने के लिए सभी स्तर पर सार्थक प्रयास करे व जितना जल्दी हो इसकी बढ़ती चेन को ब्रेक करे।
संभागीय आयुक्त मेडिकल कॉलेज कांउसिंल हॉल में जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह व शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार के साथ प्रशासनिक अधिकारियों व तीनों अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। संभागीय आयुक्त ने कहा कि कोरोना के केसेज लगातार बढ रहे है। उन्होंने कहा कि हमारे पास उपलब्ध सभी रिसोर्सेज को काम में लेना है। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीज को समय पर इलाज व सुविधाए मिले यह सुनिश्चित हो। उसें वेंटीलेटर या ऑक्सीजन की आवश्यकता हो तो समय पर उपलब्ध हो, इसमें किसी प्रकार का विलम्ब नहीं किया जावे। उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रोटोकॉल की पूरी तरह पालना की जावे व उसी अनुसार उसका ट्रीटमेंट हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व मेडिकल प्रशासन पर यह बड़ी जिम्मेदारी है।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सैम्पलिंग के बाद समय पर टेस्ट रिपोर्ट आये यह महत्वपूर्ण कार्य है। गंभीर मरीजों व डेड बॉडी मामले में शीघ्र रिपोर्ट की व्यवस्था रखी जावे। उन्होंने कहा कि समय पर टेस्ट रिपोर्ट आने पर समय पर मरीज का इलाज हो सकेगा। उन्होंने टेस्ट की रिपोर्ट प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए और ऑपरेटर लगाने व अपलोड कार्य समय पर कराने के प्राचार्य मेडिकल डॉ जीएल मीणा व डॉ पीके खत्री को निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि ऑक्सीजन, वेंटीलेटर की आवश्यकता है इसका क्लासिफिकेशन करे। उन्होंने अस्पतालों में उपलब्ध मेडिकल फैकल्टी को चिन्हित करने व उपलब्ध निजी अस्पतालों के उपलब्ध संसाधनों को देखने को कहा ताकि संसाधनों का सही उपयोग हो सके।
संभागीय आयुक्त ने शहर में अनेक स्थानों पर मजदूर मंडियों के स्थलों पर मजदूरों के मास्क नहीं लगाने को देखने व उन्हे मास्क उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कोविड गाइडलाईन पालना को देखने के लिए मोबाइल मजिस्टेऊट व्यवस्था के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बैठक में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को मिलकर रोकथाम का प्रबन्धन सुव्यवस्थित रखना है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड व्यवस्था का विस्तार किया जा रहा है। ताकि आने वाले समय पर कैसेज बढऩे की स्थिति में दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों के अनुसार समय पर संसाधन बढाने होंगे। उन्होंने कहा कि टेस्ट रिपोर्ट समय पर आये व अपलोड हो। उन्होंने कहा कि पहले की तरह सभी व्यवस्थाऐ सहीं बेहतर रखनी होगी। नो बेड की स्थिति नहीं आने देनी है। दोनों सेटेलाइट अस्पतालों में बड़े विस्तार किया जा रहा है।
विधायक जोधपुर शहर मनीषा पंवार ने बैठक में कहा कि सभी को मिलकर कोरोना को लेकर पहले की तरह संवेदनशील होकर कार्य करना है। उन्होंने टेस्ट रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने खराब पड़े उपकरण को ठीक कराने की बात कही। उन्होंने जनता क्लिनिक शुरू कराने, वार्डवार मेडिकल एम्बुलेंस पुन: चलाने को कहा।
जेडीए आयुक्त कमर चौधरी ने बैठक में कहा कि तीनों अस्पतालों व मेडिकल व्यवस्था की जिला कलक्टर ने उन्हें जिम्मेदारी दी है। सभी मिलकर व्यवस्था बेहतर बनायेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ इन्द्रजीत यादव दोनो सेटेलाइट अस्पतालों में बैड विस्तार करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे एमडीएम व एमजीएच के बढ़ते भार को कम किया जा सकेगा।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित, प्राचार्य डॉ जीएल मीणा, कुलसचिव आयुर्वेद विश्वविद्यालय श्रीमती सीमा कविया, संयुक्त निदेशक डॉ जोगेश्वर प्रसाद गर्ग, अधीक्षक डॉ रंजना देसाई, डॉ राजश्री बेहरा, सीएमएचओं डॅा बलवंत मण्डा, डॉ भंवरसिंह जोधा, डॉ आलोक गुप्ता, नरपत सिंह गहलोत सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व उपस्थित थे।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button