कहा- सब स्टेशनों का रखरखाव कर मॉनिटरिंग सिस्टम को प्रभावी बनाए

जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वे बिजली सब स्टेशनों के रख-रखाव के कार्य को प्राथमिकता से देखे साथ ही बिजली लाइनों का भी समय-समय पर रख-रखाव उचित तरीके से करते रहे। आने वाले समय में आंधियां चलेगी और बरसात होगी। ऐसे में हमारे सामने बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण होगा। इसलिए अभी से ही सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ले। बरसात के मौसम में बिजली बाधित होने की शिकायतें नहीं आये हमें इसे चुनौती के रूप लेना है।
प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जोधपुर डिस्काम वरिष्ठ अधिकारियों से कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। प्रबंध निदेशक सिंघवी ने सभी अधिकारियों व अभियंताओं को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि कोरोना अपने आक्रामक रूप में हैं इसलिए कार्य के दौरान पूरी सावधानी बरतें और सरकार की ओर से कोरोना जागरूकता के लिए जारी की गई गाइड लाइन की अक्षरश: पालना करे। इसमे किसी भी प्रकार की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
प्रबंध निदेशक सिंघवी ने अभियंताओं को कहा कि उपभोक्ता की संतुष्टि हर हाल में जरूरी है। इसलिए कार्यालय में आने वाले उपभोक्ताओं को तसल्ली पूर्वक सुने और नियमानुसार तत्परता से उनकी समस्या का निवारण कर उन्हें संतुष्टि प्रदान करे। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भी स्पष्ट हिदायत दी कि वे बिल की राशि के असमंजस को लेकर आने वाले उपभोक्ताओं को अच्छे तरीके से समझाए और यह बताए कि बिल में कौनसी किस रूप में ली जा रही है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जहां कहीं भी जाये वहां बिजली की बचत के लिए आमजन को प्रोत्साहित करें।
मीटिंग में निदेशक वित्त कीर्ति कच्छवाह, मुख्य अभियंता पीजे धोबी, इम्तियाज बेग, एम एल जाट, एम आर मीणा, एम एल मेघवाल, सीएओ डा. एस के गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता आर चौधरी, कम्पनी सचिव आर के सिंह सिंह सहित सभी वृत्तों के अधीक्षण अभियंता व लेखाधिकारी वर्चुअल मीटिंग में अपने-अपने कार्यालयों से जुडे। वर्चुअल मीटिंग का संचालन सहायक अभियंता मोनिटरिंग सेल नवीन सांखला ने किया।