विधायक लोढा ने किया कोविड वार्ड का दौरा, दिए निर्देश

सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। विधायक संयम लोढा ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड का दौरा किया और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.एल. हिण्डोनिया को कोविड आईसीयू आवश्यक तैयारी कर शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये। लोढा ने इस संबंध में जिला कलेक्टर भगवतीप्रसाद से भी दूरभाष पर चर्चा कर कमीया दूर करने को कहा जिससे कोविड मरीजो की जरूरत पडने पर वेन्टीलेटर की सुविधा जरूरत पडने पर उपलब्ध करवाई जा सके। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिण्डोनिया ने बताया कि कोविड मरीजो को वेन्टिलेटर सुविधा उपलब्ध करने हेतु ए.बी.जी. मशीन 16 मॉनिटर नोन रिबेथिंग हाईफ्लोमास्क, बैन सर्किट अतिरिक्त स्वीपर एवं वार्डबॉय की आवश्यकता रहेगी। लोढा ने हिण्डोनिया से जिला चिकित्सालय में कोविड बेड क्षमता एवं भर्ती मरीजो की संख्या ऑक्सीजन वाले मरीजो की संख्या ऑक्सीजन सलेण्डर की उपलब्धता इत्यादि जानकारी ली। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि वे इन कमीयो की पूर्ति के लिये आदेश जारी कर रहे है। लोढा ने भामाशाह बाबूलाल भंसाली द्वारा भेंट की गई डिजिटल ऐक्सरे मशीन को शुरू न करने का कारण पूछा तो 2 टन के एसी व 1 इन्वर्टर की कमी बताई गई जिसकी पूर्ति करने के निर्देश दिये। लोढा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार से बंद पडी कोविड लैब शुरू करने के बारे में पूछा तो उन्होने बताया कि जोधपुर मेडिकल कॉलेज से डॉ. दीपशिखर आचार्य माईक्रोबाईलोजिस्ट की प्रतिनियुक्ति मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गुलजारीलाल मीणा ने गुरूवार को की है और शुक्रवार को उन्होने अपना कार्यभार संभाल लिया है। उल्लेखनीय है कि लैब प्रभारी माइक्रोबाईलोजिस्ट डॉ. दलाराम कोविड पॉजिटिव होने के कारण लैब में टेस्ट का कार्य बंद हो गया था और सेम्पल पाली व जोधपुर भेजे जा रहे थे। लोढा ने इस संबंध में चिकित्सा मंत्री रघुशर्मा व मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से बात कर वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया था, अब आवश्यक कमियां दूर कर लैब पुनः शुरू की जा रही है। कोविड पॉजिटिव मरीजो के लिये जिले में सिरोही के अलावा क्षेत्रवार दूसरे केन्द्र शुरू करने के लिये भी उन्होने जिला कलेक्टर व सी.एम.एच.ओ. से कहा, आबूरोड में पूर्व में चल रहा ब्रह्माकुमारी का होस्टल वापस लौटा दिया गया था उसके स्थान पर दूसरा भवन अधिग्रहित कर उसमें कोविड पॉजिटिव मरीजो के ईलाज की व्यवस्था की जायेगी। डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले में 1256 कोविड पॉजिटिव एक्टिव केस है इनमें से 7 को जिले से बाहर रैफर किया गया है। 26 जिला चिकित्सालय में भर्ती है, इनके अलावा 50 संदिग्ध भर्ती है।

Show More

seva_admin

GULAM MOHAMMED, EDITOR, SEVA BHARATI (HINDI NEWS PAPER), JODHPUR (Raj.) 342001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button