चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में किया पंजीयन, शिविर लगाए
जोधपुर। शहर विधायक मनीषा पंवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आमजन के हितार्थ लागू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार प्रसार एवं अधिकाधिक आमजन को इससे जोडऩे के लिये नगर निगम दक्षिण के वार्ड सं. 40, 41, 42, 43, 46, 47, 59, 58, 63 व 53 में शिविरों का आयोजन किया गया।
विधायक पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही में घोषित की गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सम्पूर्ण प्रदेश के निवासियों के लिए संजीवनी साबित होगी। वैश्विक महामारी कोरोना एवं लॉकडाउन के पश्चात् प्रदेश के अधिकांश: निवासी विशेष कर मध्यम वर्ग गंभीर आर्थिक संकट की अवस्था से गुजर रहा हैं, ऐसे में परिवार के किसी भी सदस्य के बीमार हो जाने पर उसके उपचार के खर्चे से पूरे परिवार की कमर टूट जाती। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा की तरह प्रदेश के आमजन के अभिभावक की भूमिका निभाते हुए संवेदनशील ह्रदय का परिचय देते हुवे इस सर्व-जनकल्याणकारी योजना की घोषणा की।
मुख्यमंत्री की प्रेरणा एवं उनकी मंशानुरूप चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से शत प्रतिशत आमजन को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में शिविरो का आयोजन किया गया। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के समुचित प्रचार-प्रसार हेतु सभी वार्डों व मुख्य मार्गों पर होर्डिंग, बैनर, घर-घर पेम्पलेट वितरण किए गए हैं।