आपातकालीन स्थिति में कोरोना प्लाज्मा दान किया
जोधपुर। लाल बून्द जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान द्वारा कोरोना पीडि़त मरीज़ ओम कंवर, अरुणा बिस्सा व चन्दन सिंह के लिए कोरोना योद्धा चक्रवर्तीसिंह, पवन सिंह व चेतन सांखला ने प्लाज्मा दान किया।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़ व तेयुप मंत्री कैलाश जैन ने बताया कि कोरोना से पीडि़त मरीजों को प्लाज्मा की जरूरत पडऩे पर प्लाज्मा दान करवाया जा रहा है। संस्थान आपातकालीन स्थिति में रक्तदान, प्लेटलेट्स व कोरोना प्लाज्मा दान करवाकर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुचा रही है। कोरोना के इस दौर में वापस कोरोना प्लाज्मा की जरूरत पडऩे लगी है जिसको मद्देनजर रखते हुए संस्थान ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक कर प्लाज्मा दिलाने का प्रयास कर रही है। जो भी प्लाज्मा डोनेट करना चाहता है वह 9784574191 पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।