महंत सर्वानन्द गिरी महाराज कुंभ स्नान से लौटे
जोधपुर। रामराज नगर चौखा स्थित हिंगलाज माता मंदिर आश्रम के गादीपति मंडल महंत सर्वानन्द गिरी महाराज पांच दिवसीय कुंभ यात्रा कर वापस जोधपुर पहुंचे।
महाराज ने कुंभ में अमावस्या का शाही स्नान व जूना अखाडा में यज्ञ, अभिषेक, पूजा अर्चना आदि अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए कामना की। रेलवे स्टेशन पर भक्तों द्वारा महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जिस पर महाराज ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। स्वागत के दौरान महाराज ने जोधपुरवासियों से आग्रह किया कि घर पर योगा करें, मास्क पहने, दूरी बनाएं रखे, अधिक भीड नहीं करे तथा चल रहे नवरात्रा में घर पर ही पूजा अर्चना करें व सुबह शाम गायत्री मंत्र का जाप करें।