परीक्षार्थियों के आवेदन पत्रों की तिथियों में संशोधन
सिरोही। (जयन्तिलाल दाणा)। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की सार्वजनिक पूरक परीक्षा मार्च, मई 2021 की ऑनलाइन आवेदन करने की तिथियों में संशोधन किया है। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री तथा विद्यार्थी कल्याण परिषद् के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपालसिंह राव के अनुसार अब 15 मार्च से बढ़ाकर 21 मार्च तक बिना विलम्ब शुल्क के, 22 मार्च से 26 मार्च तक 50 रुपए प्रति विषय विलम्ब शुल्क के तथा 27 से 31 मार्च तक प्रति विषय विलम्ब शुल्क पांच सौ रुपए रहेगी। विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी गोपालसिंह राव तथा स्टेट ओपन प्रभारी भंवरलाल सुथार ने सभी विद्यार्थियों को अविलम्ब पूरक परीक्षा के फार्म भरने की अपील की। राजस्थान सरकार ने इस वर्ष निशुल्क फार्म भरने की व्यवस्था की है। विद्यार्थी कल्याण परिषद् के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने राज्य सरकार का आभार जताया।