मेरी मौत के बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा: मेघवाल
– शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव बलिदान सप्ताह समारोह का शुभारंभ
– शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सिरोही। (जयन्तिलाल दाणा)। अखिल भारतीय भारत रत्न नेताजी सुभाषचंद्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति मुख्यालय सिरोही एवं केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में इंकलाब जिंदाबाद का नारा देने वाले शहीदें आजम भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव बलिदान सप्ताह समारोह का आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय शिवगंज में दोपहर 12 बजे शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेवजी के विचार युवाओं के संग दो मिनट का मौन धारण व नम आंखों से श्रद्धांजलि कार्यक्रम से सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नेताजी फाउंड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेघवाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में आदर्श विद्या मंदिर के संस्था प्रधान महिपाल दवे व विशिष्ठ अतिथि के रूप में विद्यालय के संस्था प्रधान गोविंदसिंह मंच पर मौजूद थे। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने नम आंखों से शहीदंे आजम भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव की प्रतिमा पर दीप व माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए नेताजी फाउंड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी लुम्बाराम मेघवाल ने कहा कि शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव के त्याग, वीरता व बहादूरी को नमन करते हुए शहीद भगतसिंह को लाहौर की सैंट्रल जैल में 23 मार्च 1931 को फांसी के अरमान पर जुलाया गया, जिसकी विस्तृत जानकारी मेघवाल ने युवाओं में प्रेरणादायी वार्ता प्रदान की। युवा पीढ़ी को शहीद भगतसिंह के पद् चिन्हों पर चलने का आव्हान किया और मेघवाल ने कहा कि देश के हर युवा को इन शहीदों पर नाज होना चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलकर देशहित में अपना सर्वस्व लुटाने के लिए तैयार रहना चाहिए। मेघवाल ने कहा कि सुखदेव, राजगुरू व भगतसिंह की शहादत में आजादी के लिए जन जन में जो जाग्रति का संसार किया वो इतिहास में अविस्मरणीय है। जनमानस के हृदय में इंकलाब की गुंज को पहुंचाने वाले देश के इन वीर सपुतांे की शहादत पर हम श्रद्धांजलि अर्पित करते है। ऐसे वीर सपूत जिन्होंने अपनी शहादत से स्वतंत्रता का आगाज किया इनके परिचय को शाब्दिक रूप देकर उनकी वीरता को नमन करने का सुप्रयास आज हमने किया है। इस मौके पर विद्यालय के संस्था प्रधान महिपाल दवे व गोविंदसिंह ने भी अपने विचार व्यक्त कर युवाओं में राष्ट्रभक्ति का जज्बा पैदा किया। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में आदर्श विद्या मंदिर के सभी बालक-बालिकाओं, अध्यापक बंधुओं, शिवगंज कस्बे के दिनेश मेघवाल, भगाराम मेघवाल, सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल छीपा व पुलिस प्रशासन के सिपाही सहित जनता जनार्दन ने भारी संख्या में भाग लेकर इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाया और सभी देशवासियों ने सामुहिक रूप से बलिदान दिवस सप्ताह समारोह पर नम आंखों सेे शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें कोटी कोटी नमन कर सैल्यूट प्रदान किया।