सूर्यनगरी में शिक्षा की अलख जगा रहे है युवा पार्षद जावेद जिन्दरान
- सेवा भरती एडिटर गुलाम मोहम्मद
- पार्षद जावेद जिन्दरान बोर्ड विद्यार्थियों को दे रहे नि:शुल्क कोचिंग
- नि:शुल्क कोचिंग क्लास में करीब 30 से 40 विद्यार्थी पढ़ रहे है
जोधपुर। सूर्यनगरी के पूर्व महापौर अब्दुल जब्बार के साहबजादे वार्ड संख्या 43 के युवा पार्षद जावेद जिन्दरान विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग करवा रहे है। कभी-कभी एक छोटी सी शुरुआत एक कारवाँ बन जाती है और दुनियाँ के लिए मिशाल का काम कर जाती है। यहीं बात हमारे वार्ड संख्या 43 के युवा पार्षद जावेद जिन्दरान बात बेहद सही और सटीक बैठती है।
पूर्व महापौर अब्दुल जब्बार के साहबजादे पार्षद जावेद जिन्दरान बताते है कि मेरा मकसद वार्ड को साफ और स्वच्छ रखना साथ ही मेरा मुख्य उद्देश्य वार्ड के बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में कदम दर कदम साथ देना। इसी नैक मकसद के साथ वार्ड के बच्चों व बोर्ड परीक्षार्थियों को नि: शुल्क कोचिंग सेवा उपलब्ध करवा रहा हूँ। शिक्षा को लेकर शुरू से ही समाज में ओर क्षेत्र में एक चिंतक के रूप में जावेद जिन्दरान जो कर रहे है वो सूर्यनगरी के सभी पार्षदों के लिए एक मिशाल बन सकता है। शहर के हाथीराम का ओढा क्षेत्र में शाम 5 बजे से 8 बजे तक चल रही नि:शुल्क कोचिंग क्लास में कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं के करीब 30 से 40 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। विद्यर्थियों को जो इस कोरोना काल में नि:शुल्क कोचिंग देने की एक नई पहल की ओर इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग देने की शुरुआत की। जो अपने आप मे एक सामाजिक सेवा कम नहीं है। विद्यार्थियों को कोचिंग क्लास बिल्कुल नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है उनसे किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं वसूली जा रही है। खास बात यह कि कौमी एकता की मिशाल पेश करते हुए सभी जाति-धर्म के विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। कोचिंग क्लास में पार्षद जावेद जिन्दरान, विनोद परिहार, मोहसीन अली, शबनब मैडम द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है। आज इस दौड़भाग की जिन्दगी के बीच एक पार्षद के पास लोगों से मिलने का समय नहीं होता है। मगर ऐसे में भी वे समय निकालकर विद्यार्थियों को पढ़ाते है और बाकी विषयों के लिए उन्होंने विषय विशेषज्ञों की टीम लगा रखी है। वाकई इस जज्बे के लिए पूरा जोधपुर ही नहीं बल्कि हर वो इंसान जो शिक्षा को तरजीह देता है। आपको सलाम करता है और उम्मीद करता है जोधपुर के सभी पार्षद भी इससे प्रेरणा लेकर शिक्षा हेतु एक नई अखल जगाएंगे।