कॉनकोर ने दी खाली कंटेनर्स परिवहन पर 50 प्रतिशत की छूट
जोधपुर। आईसीडी कॉनकोर कंटेनर डिपो ने खाली कंटेनरों को एक पोर्ट से दूसरे पोर्ट तक ले जाने के किराए में 50 फीसदी की छूट देने का निर्णय लिया है। यह एक्सपोर्टर्स के लिए बड़ी राहत है, जिसका जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोटर्स फेडरेशन (जेएचईएफ) ने स्वागत किया।
जेएचईएफ के अध्यक्ष नरेश बोथरा ने बताया कि मंगलवार को कॉनकोर अधिकारी सीनियर एग्जूक्टिव (मार्केटिंग) आशीष तिवारी के मध्य विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें कंटेनरों के किराए में कमी के अलावा जेएचईएफ की ओर से जोधपुर में खाली कंटेनरों के लिए अतिरिक्त स्थान उपलब्ध कराने की मांग की गई। इस पर आईसीडी अधिकारी तिवारी ने कहा कि डिपो इस दिशा में सकारात्मक कार्यवाही कर रहा है। सचिव प्रियेश भंडारी ने खाली कंटेनेरों के परिवहन में छूट देने के निर्णय पर हर्ष जताते हुए कहा कि इससे उद्यमियों को राहत मिलेगी। कॉनकोर के टर्मिनल मैनेजर प्रेम प्रकाश ने कहा कि अगर आईसीडी उद्यमियों को जोधपुर में खाली कंटेनरों के लिए अतिरिक्त स्थान उपलब्ध करा देता है तो एक्सपोटर्स के साथ-साथ ट्रांसपोटर्स व सीएचए को भी राहत मिलेगी।