पांच दिवसीय कार्यशाला का आगाज
जोधपुर। एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के आर्किटेक्चर एवं टाउन प्लानिंग विभाग और स्कूल ऑफ प्लानिंग एण्ड आर्किटेक्चर भोपाल के संयुक्त तत्वावधान मे पांच दिवसीय कार्यशाला विजनीग रिसलाइंग जोधपुर का आगाज किया गया।
एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के आर्किटेक्चर एवं टाऊन प्लानिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रियंका मेहता ने बताया कि इस कार्यशाला में जोधपुर संभाग में बदलती हुई जलवायु परिर्वतन और अभी हाल ही में कोविड से समाज के विभिन्न क्षेत्रो में मनुष्य द्वारा किए गए अनुकूल बदलावों के बारे में चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेडीए निदेशक राजेश वर्मा ने जोधपुर के नए मास्टर प्लान और जेडीए द्वारा भविष्य में किये जाने वाले कार्यो के बारे में बताया। ग्रेवीस सस्थ्ंाान के डॉ. प्रकाश त्यागी और राजेन्द्र कुमार ने जल संरक्षण की सम्पूर्ण व्याख्या भी की। एसपीए की प्रोफेसर रमा पाण्डे ने बताया कि इस कार्यशाला के अन्र्तगत एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के आर्किटेक्चर के विद्यार्थी चयनित पांच क्षेत्रो का अध्ययन करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के आर्किटेक्चर एवं टाऊन प्लानिंग विभाग के विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. राजेश शर्मा, हरेन्द्र बोहरा, कमलेश कुम्हार एवं सभी शिक्षक व विद्यार्थीगण उपस्थित थे।