जोधपुर के एथलीटों ने राज्य स्तरीय चैंपियनशिप जीती
जोधपुर। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता में जोधपुर की स्नेहा जैन, रज्जाक मोहम्मद, ओम प्रकाश डूडी जैसे अंतरराष्ट्रीय एथलीटों से सज्जित टीम ने विभिन्न आयु वर्गो में अपनी एथलीट का शानदार प्रदर्शन करते हुए जनरल चैंपियनशिप अपने नाम की।
महिला 40+ आयु वर्ग में अनीता पूनिया ने 200 मीटर और 1500 मीटर में प्रथम स्थान व गोला फेंक में दूसरा स्थान प्राप्त किया। 45+ आयु वर्ग में स्नेहा जैन ने 100 मीटर, 200 मीटर व त्रिकूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग 40+ आयु वर्ग में अनिल सिंगर ने त्रिकूद में प्रथम, लम्बी कूद व 200 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में रेखा राम ने भाला फेंक व लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 45+ आयु वर्ग में ओम प्रकाश डूडी ने भाला फेंक व तस्तरी फेंक स्पर्धा में प्रथम व गोला फेंक मे दूसरा स्थान प्राप्त किया। रज्जाक मोहम्मद ने 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर सूर्यनगरी जोधपुर का नाम आगे बढ़ाया। विनोद शर्मा ने 100 मीटर लंबी कूद व गोला फेंक में तीसरा स्थान प्राप्त किया। मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया ने बताया कि सूर्यनगरी जोधपुर का गौरव बढ़ाते हुए के जोधपुर के मास्टर्स एथलीटों ने राज्य स्तर पर 14 गोल्ड मेडल, 3 रजत व 5 कांस्य पदक हासिल कर राज्य स्तरीय जनरल एथलीट चैंपियनशिप अपने नाम की।