जेडीए को पुराने सामान की नीलामी से 18 लाख की आय
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बरकतुल्ला खां स्टेडियम में पड़े लोहे के बेकार सामान भंगार तथा बिजली के सामान को खुली नीलामी द्वारा नीलाम किया गया। नीलामी में विभिन्न बोलीदाताओं द्वारा बोलियां लगाई गई, जिससे प्राधिकरण को 18 लाख से अधिक की आय प्राप्त हुई।
नीलामी कमेटी द्वारा दो दिवसीय नीलामी में प्राधिकरण द्वारा बरकतुल्ला खां स्टेडियम में जेडीए के बेकार पड़े सामान, बिजली के सामान एवं लोहे के स्क्रेप की नीलामी की गई। नीलामी में लगभग सौ आवेदकों द्वारा बोलियां लगाई गई। नीलामी कमेटी द्वारा नीलामी में आई उच्चतम बोलियों को स्वीकार करते हुए लोहे के स्क्रेप सामान तथा बिजली के सामान की नीलामी की गई। जेडीए को नीलामी से लगभग 18 लाख से अधिक की आय प्राप्त हुई।