क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-3 का आगाज
जोधपुर। मारवाड़ शेख, सैय्यद, मुगल, पठान समिति के तत्वावधान में न्यू रेलवे ग्राउण्ड में किक्रेट प्रतियोगिता सीजन-3 का आगाज मुख्य अतिथि पूर्व जेडीए चैयरमैन राजेन्द्र सोलंकी द्वारा किया गया।
समिति के जिला प्रवक्ता नदीम बक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि शेख, सैयद, मुगल, पठान के तत्वाधान में न्यू रेलवे ग्राउण्ड में किक्रेट प्रतियोगिता सीजन-3 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व जेडीए चैयरमेन राजेन्द्रसिंह सोलंकी हाजी उस्ताद हमीम बक्ष, क्रिकेटर नियामत खान, पार्षद शाबाज खान, पार्षद जाफरान, नदीम इकबाल, पार्षद हसन खान, पार्षद एडवोकेट असलम खान, सैयद इस्लामुद्दीन, पार्षद इरफान बेली, पार्षद इसरान जागीरदार, मोहम्मद जावेद, ओमकार वर्मा सान्निध्य में अतिथिगणों ने पिच पर बॉल खेलकर क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-3 का शुभारम्भ किया। आयोजन समिति के संयोजक अमजद बक्ष द्वारा इस दौरान पधारे सभी अतिथिगणों व पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष ने समारोह को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि समाज की उभरती प्रतिभाओं को समिति द्वारा निखरने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिससे काबिल खिलाडिय़ों को नए आयाम मिलेंगे तथा उनको स्पोर्ट फ्यूचर में एक नया प्लेटफॉम मिलेगाद्ध जिससे उनका भविष्य सुनहरा हो और समाज का नाम रोशन हो।
कार्यक्रम संयोजक रईस खान ने बताया की प्रतियोगिता के प्रथम मैच में जोश और उमंग के साथ मैदान में टीमें उतरी पहले खेलते हुए हिना जिम ने 210 रन बनाकर जिलानी क्लब को हराया। दूसरे मैच मे लायकान लॉयंस पहले खेलते हूए 230 रन बनाये जिसमे तनवीर ने शानदार शतक लगाया। जवाब में गरीब नवाज 153 रन बनाकर आउट हो गई। तीसरा मैच लॉयकन व कामदार टीमों के बीच खेला जायेगा।
इस दौरान रमजान अली पप्पू, फिरोज खान, राजू इश्तियाक अली, मोहम्मद जावेद, अब्दुल सलीम कादरी, शफी उस्ताद, नदिम कामदार, नबी हुसैन, याकूब मेहरान, अब्दुल वहाब, पप्पू रईस बक्ष, नदीम बक्ष, माजिद खान, मोहम्मद आमीन, अकबर जेके, शकील पठान , रईस अली, अशफाक खान, एजाज खान, शोहेब खान, अफजल खान, दानिस बक्ष सभी कार्यकर्ता व गणमान्य आदि भी उपस्थित थे।