छात्राओं को स्वच्छता एप के बारे में जानकारी दी
जोधपुर। शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण की टॉप टेन रेटिंग में लाने को लेकर नगर निगम उत्तर की ओर से आमजन में जागरूकता का अभियान लगातार जारी है। युवाओं को स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देने और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करने की अपील को लेकर नगर निगम उत्तर की ओर से सुमेर महिला महाविद्यालय व भारत सेवा संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार ने छात्राओं को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी मिशन की सफलता में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका होती है, और खास तौर से यदि स्वच्छता के इस महा अभियान में छात्राओं का सहयोग मिलेगा, तो निश्चित रूप से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को स्वच्छता एप के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें ऐप डाउनलोड भी करवाया गया, साथ ही स्वच्छता को दैनिक दिनचर्या बनाने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान सुमेर शिक्षण संस्थान के जसवंत सिंह कच्छवाह, नरेद्र सिंह व स्वच्छ भारत मिशन की एईएन परणिता सामरिया मौजूद थी।