जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित
जोधपुर। जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन अपर जिला कलेक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में जीएम डीआईसी एसएल पालीवाल ने बताया कि जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर रीकों औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना में वंचित उपखण्डों में लोहावट एवं भोपालगढ में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए भुमि का आवंटन किया जा चुका है। बावड़ी एंव बिलाडा में भूमि का चयन किया जा चुका है साथ ही एडीएम प्रथम ने बालेसर, शेरगढ एवं पीपाड में उपयुक्त भूमि के चिन्हिकरण करने के लिए रीकों के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक को निर्देशित किया।
अपर जिला कलक्टर ने जोधपुर विकास प्राधिकरण को तिवंरी औद्योगिक क्षेत्र में तुरन्त अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जनस्वास्थ्य अभियांित्रकी विभाग को बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र, पाल शिल्प ग्राम न्यू जोधपुर औद्योगिक क्षेत्र में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सडक़ तुरन्त ठीक करवाने के निर्देश दिए गए। राज्य सरकार द्वारा जोधपुर में सीईटीपी के अपग्रेडेशन के लिए 50 करोड रूपए एवं नवीन सीईटीपी की स्थापना के लिए 50 करोड की वित्तीय सहायता मंजूर की गई है। बैठक के दौरान इसके क्रियान्वयन के लिए गठित जोधपुर पोल्युशन कंट्रोल एवं रिसर्च फाउंडेशन तथा मारवाड़ पोल्युशन कन्ट्रोल एवं रिसर्च फाउण्डेशन को अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर परियोजना का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, रीकों फेक्ट्री एवं बॉयलर, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी आदि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।