कोविड-19 के दौरान नारी जीवन पर बढ़ी समस्यायों का निदान कैसे संभव
जोधपुर। मौलाना आजाद विश्वविद्यालय के पब्लिक हेल्थ संकाय (जेएसपीएच) की ओर से महिला दिवस पर ‘कोविड-19 महामारी के दौरान नारी जीवन पर बढ़ी समस्यायों का निदान किस प्रकार संभव है‘ विषयक एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को विवि सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष भावना सती ने अपने उद्बोधन में कई उदाहरण देते हुए विषय की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभागार में उपस्थित समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने अपना दायाँ हाथ उठाकर नारीयों के सम्मान व बराबर के अधिकारों के लिए दृढ संकल्प होने की प्रतिज्ञा ली।
समारोह में पब्लिक हेल्थ स्कॉलर्स भव्या गेहलोत, इल्पी माथुर, सदाकत बशीर, निशा भाटी, प्रिया श्रीवास्तव और स्वाती सिहाग ने अपने विचार व्यक्त किये। कर्नल सूर्य मुखर्जी विशेष रूप से मौजूद रहें।