महिला दिवस के दिन सहायक महिला कर्मचारियों का हुआ सम्मान
जोधपुर। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित समस्त शैक्षिक, कल्याणकारी संस्थाओं एवं मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी की समस्त 42 सहायक महिला कर्मचारियों का सोमवार को मौलाना आज़ाद सभागार में आयोजित समारोह में विशेष सम्मान किया गया।
सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक ने कहा कि सम्मान करने से सम्मान पाने वाले का हौंसला बढ़ता है। इससे वो और ज्यादा ईमानदारी व कड़ी मेहनत से काम करता है लेकिन हम इस बात का वादा करें कि हम सभी औरतों का सम्मान व उनके अधिकारों की रक्षा न र्सिफ महिला दिवस के एक दिन के लिए करेगें बल्कि आजीवन इस बात को याद रखेगें।
इस मौके पर मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रेहाना बेगम ने महिला दिवस की स्थापना व वर्तमान में इसके महत्व पर अपने विचार रखें। यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें सुधारों की शुरूआत अपने घर से करनी होगी और एक हर मुद्दे पर एक सार्थक व सकारात्मक चर्चा परिवार, दोस्तों व सामाजिक मंच पर करनी होगी। तभी हम हमारें मार्गदर्षक नबी मुहम्मद सल्ललाहो अलैहे वसल्लम की बताई बातों को ज़िन्दगी में उतार पायेगें।
सम्मान समारोह में गर्ल्स बीएड प्रिन्सीपल डॉ सपना सिंह राठौड़, कॉएड बीएड प्रिन्सिपल डॉ श्वेता अरोड़ा, बीएसटीसी प्रिन्सीपल जेबा नाज, फिरोज खान गर्ल्स स्कूल प्रिन्सीपल शमीम शेख, सिलाई स्किल ट्रेनर मदीना बानो, क्रिसेन्ट स्कूल प्रभारी उम्मे कुलसुम, मदरसा एजी स्कूल कबीरनगर की प्रिन्सीपल सीमा शेख, मोहम्मदिया स्कूल बलदेव नगर की प्रिन्सीपल इकरा, एनसीपीयूएल सबा सैफी सहित कई संस्थाओं की महिला प्रभारी एवं समस्त सहायक महिला कर्मचारीगण मौजूद थी।