वूमेन ऑनर डे स्मारिका का विमोचन
जोधपुर। नेक्सेस पीआर मीडिया की ओर से राज्य स्तरीय समारोह वूमेन ऑफ ऑनर एचिवमेंट अवार्ड के तीसरे संस्करण में वूमेन ऑनर डे स्मारिका का विमोचन किया गया।
रामभजो के मनोज अग्रवाल ने बताया कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरूषों से आगे है। उनके नेतृत्व करने की क्षमता व काबिलियत को देखते हुए महिलाओं के विलक्षण कार्यो का विवरण स्मारिका के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उनके संस्थान में महिलाओं के लिए विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर जोधपुर डिस्कॉम की निदेशक वित्त कीर्ति कच्छवाहा, तलवार ग्रुप की नविता तलवार, सुरेश राठी ग्रुप व रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन के सचिव सौरभ राठी, बीएसएनएल के जीएम पुष्कर श्रीवास्तव, कामदार आई हॉस्पिटल के डॉ. गुलाम अली कामदार उपस्थित थे।