तीसरे चरण में अब तक 26 हजार से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण
पाली। जिले में एक मार्च से चल रहे कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण में अब तक करीब 26 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है। कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि जिले में तृतीय चरण के दौरान सर्वाधिक शनिवार को 6841 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसमें 6070 को पहली डोज और 1771 को दूसरी डोज लगाई गई। इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों और 45 से 59 वर्ष के असाध्य रोगों से पीड़ित नागरिकों को शामिल करने की वजह से अब टीकाकरण रफ्तार पकड़ रहा है। शनिवार को राजकीय अवकाश के एक दिन में सर्वाधिक कोविड टीकाकरण हुआ। सुबह से लेकर शाम तक जिले में 6841 लोग कोविड टीका लगवाने स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे।
सीएमएचओ डॉ. आरपी मिर्धा ने बताया कि शनिवार को जिले में स्थापित 73 कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर सुबह से लेकर शाम तक टीकाकरण होता रहा। अब तक 26654 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इसमें 21925 को पहली डोज लगाई जा चुकी है। एक मार्च को तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत के पहले दिन 500 लोगों ने पहली डोज लगवाई थी। इसके बाद हर दिन इन आंकड़ों में बढ़ोतरी जारी है, जो कोविड वैक्सीन के प्रति सकारात्मक संदेश दे रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 60 साल से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं 45 से 59 साल तक के सूचीबद्ध गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को भी टीके लगाए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 20 बीमारियां सूचीबद्ध की गई हैं। ऐसे मरीज को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर्स (आरएमपी) स्तर से जारी चिकित्सकीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि तृतीय चरण का आगाज एक मार्च को किया गया, जिसमें पाली जिले में 19 सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें से 500 लोगों ने प्रथम डोज तथा 782 लोगों ने द्वितीय डोज लगवाई। इसी तरह दो मार्च को 27 सत्रों में 2288 लोगों ने प्रथम डोज तथा 419 लोगों ने द्वितीय डोज लगवाई। तीन मार्च को 37 सत्रों में 3313 लोगों ने प्रथम डोज तथा 138 लोगों ने द्वितीय डोज लगवाई। चार मार्च को 39 सत्रों में 3435 लोगों ने प्रथम डोज तथा 350 लोगों ने द्वितीय डोज लगवाई। पांच मार्च को 82 सत्रों में 6319 लोगों ने प्रथम डोज तथा 1269 लोगों ने द्वितीय डोज लगवाई तथा छह मार्च को 74 सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें से 6070 लोगों ने प्रथम डोज तथा 1771 लोगों ने द्वितीय डोज लगवाई। उन्होंने बताया कि एक से छह मार्च के दौरान जिले में 278 सत्र आयोजित किए गए, जिसमें 266 हैल्थ वर्कर्स ने प्रथम डोज लगवाई तथा 1559 ने द्वितीय डोज लगवाई। इसी अवधि के दौरान 228 फं्रट लाइन वर्कर्स ने प्रथम तथा 3170 जनों ने द्वितीय डोज लगाई। उन्होंने बताया कि अभियान के तीसरे चरण की अवधि के दौरान 60 वर्ष से अधिक की आयुवर्ग के 20017 लोगों ने टीकाकरण करवाया, जिसमें से 1 मार्च को 426 लोगों ने, 2 मार्च को 1975, तीन मार्च को 3090, चार मार्च को 3175, पांच मार्च को 5824 तथा छह मार्च को 5524 लोगों को प्रथम टीका लगाया गया। इसी तरह तीसरे चरण में 45 से 59 वर्ष तक की आयुवर्ग में 1414 लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन करवाया। जिसमें से एक मार्च को 35 लोगों ने, दो मार्च को 153, तीन को 200 को, चार को 214, पांच को 371 तथा छह मार्च को 441 लोगों ने कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई।