रेवदर के राजीव दीक्षित नगर में बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ
सिरोही(जयन्तिलाल दाणा)। रेवदर नगर की कच्ची वस्ती में सेवा भारती समिति द्वारा राजीव दीक्षित नगर में एक बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ रविवार को किया गया। इसमें शिक्षा से वंचित ऐसे बालकों को पंचमुखी शिक्षा द्वारा शिक्षण की शिक्षा बालकों को दी जाएगी। रविवार को केंद्र के उद्घाटन पर सेवा भारती के विभाग मंत्री प्रभुलाल देवासी का बालकों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। देवासी ने बालकों को सेवा भारती के कार्य एवं नैतिक शिक्षा के बारे में बताया गया। सेवा भारती जिला समिति के अध्यक्ष देवाराम, दिनेश सोनी, सुरेश छीपा, शांति लाल घांची, जगदीश, प्रकाश मेघवाल, जयसिंही एवं प्रकल्प शिक्षिका रक्षा सोनी की उपस्थिति रही।