महामारी के खतरों से आगाह करने के मकसद से पाली जिले में दोबारा जागरूकता अभियान शुरू किया गया है
पाली। विभिन्न राज्यों में बढ़ रहे कोरोना रोगियों के मद्देनजर जिलेवासियों को महामारी के खतरों से आगाह करने के मकसद से पाली जिले में दोबारा जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत जिला प्रशासन की ओर से तैयार किए गए जन जागरूकता रथ को शुक्रवार सवेरे उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कई प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के दोबारा हावी होने के बाद पाली जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिला कलक्ट्रेट से रवाना किया गया जागरूकता रथ 4 मार्च तक जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में भ्रमण कर आमजन को कोरोना के खतरों के प्रति आगाह करेगा।
इसके साथ ही ग्रामीणजनों को कोरोना के लक्षण, लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने और कोरोना की गाइडलाइन की पालना करने जैसी गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जागरूकता रथ की रवानगी के समय उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल ने कहा कि पाली में अभी धार्मिक सीजन और विवाह का सीजन चल रहा है। इसके अलावा शहर के ज्यादातर प्रवासी अन्य प्रदेशों में बसे हुए हैं, जहां दोबारा कोरोना संक्रमण फैल रहा है। हमारी थोड़ी सी लापरवाही बड़े खतरे को जन्म दे सकती है। इसलिए जरूरी है कि हम गाइडलाइन की पालना करते हुए खुद की सेहत के प्रति जागरूक रहे।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आसिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए जागरूकता रथ जिले के सभी पंचायत समिति क्षेत्रों में ओडियो वीडियो से सघन प्रचार-प्रसार कर साहित्य सामग्री का विवरण करने के साथ पंचायत समिति मुख्यालय पर ऐलीमेंट फिल्म एवं संदेश का विडियो भी प्रदर्शन करेगा। उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ शुक्रवार को मारवाड जंक्शन, 27 फरवरी को जैतारण, 28 फरवरी को रायपुर व सोजत, एक मार्च को पाली व रोहट, 2 मार्च को रानी, देसूरी, 3 मार्च को बाली तथा 4 मार्च सुमेरपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में जागरूकता रथ चलाया जाएगा।