निगम के वार्डवार शिविर एक मार्च से
जोधपुर। बकाया नगरीय विकास, गृह कर जमा कराने के लिए आमजन को सुविधा देने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा 1 मार्च से 5 मार्च तक वार्डवार विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
निगम आयुक्त दक्षिण डॉ. अमित यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने बकाया नगरीय विकास कर, गृह कर एवं लीज राशि जमा कराने पर विशेष छूट देने की घोषणा की है। यह छूट 31 मार्च तक लागू रहेगी। इस छूट का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से नगर निगम वार्ड स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर निगम ने 3 टीमों का गठन किया है। राजस्व निरीक्षक निरंजन चौधरी, रणवीर देथा, नगेन्द्र सिंह तंवर के नेतृत्व में तीन अलग-अलग दल विशेष शिविरों में बकाया कर की प्रभावी वसूली के लिए कार्य करेंगे। यह सभी विशेष शिविर संबंधित वार्ड प्रभारी कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ. अमित यादव ने बताया कि 1 मार्च को वार्ड संख्या 32, 33, 35, 38, 39, 40 53 और 55 में विशेष शिविर लगेगा। 2 मार्च को वार्ड संख्या 10, 11, 12, 13, 14, 17, 58, 61, 62 ओर 63 में शिविर आयोजित होगा। 3 मार्च को वार्ड संख्या 24, 25, 47, 48, 49, 56 और 67 में विशेष शिविर आयोजित होगा। 4 मार्च को वार्ड संख्या 3, 5, 6, , 50, 51, 52, 71, 72 ओर 73 में शिविर लगेंगे। वहीं 5 मार्च को वार्ड संख्या 30, 31, 41, 42, 43, 44, 45, 74 व 75 में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. अमित यादव ने बताया कि निगम के राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति को लेकर एक पहल की गई है। निगम के राजस्व निरीक्षक व अधिकारियों को कार्ड स्वाइपिंग मशीन दी गई है। यह कार्ड स्वेपिंग मशीन व बकाया नगरीय विकास कर एवं गृह कर का बिल लेकर निगम के अधिकारी बकाएदार के घर पहुंचेंगे और मौके पर ही बकाया कर जमा कर रसीद दी जाएगी। इससे आमजन को भी सुविधा होगी और उन्हें अनावश्यक रूप से निगम नहीं आना पड़ेगा।