जितेन्द्र संत एक बार पुनः बने एबीवीपी प्रांत सह मंत्री
सिरोही, (जयन्तिलाल दाणा)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत का 56वां प्रांत अधिवेशन, आदर्श विद्या मंदिर, गंगाशहर, बीकानेर में संपन्न हुआ। अधिवेशन के अवसर पर प्रांत अध्यक्ष डॉ. बलवीर चैधरी द्वारा सत्र 2020-21 के लिए जोधपुर प्रांत की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई, जिसमें सिरोही जिले से एक बार पुनः जितेन्द्र संत को जोधपुर प्रांत सह मंत्री का दायित्व दिया गया। पूर्व में संत सह नगरमंत्री, जिला संयोजक, प्रांत कार्य समिति सदस्य समेत विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यकुशलता देखते हुए एक बार पुनः प्रांत सह मंत्री का दायित्व इन्हें दिया गया। साथ ही जिले से कीर्ति पटेल प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख, उर्वशी देसाई प्रांत कार्यसमिति सदस्य, रवि जोशी, जयेश सोलंकी व दशरथ सुबनशा को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया।