मारवाड़ क्षैत्रिय आदिवासी बोर्ड के गठन पर विधायक का जताया आभार
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। जोधपुर संभाग आदिवासियों के उत्थान एवं विकास को लेकर राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ एवं सिरोही विधायक संयम लोढ़ा के अथक प्रयासों एवं सुझाव पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जनजाति मंत्री अर्जुन लाल बामणिया ने मारवाड क्षैत्रिय आदिवासी बोर्ड का गठन करने एवं चोटिला स्थित मीणा समाज के आराध्य श्री गौतम ऋषि महादेव मंदिर तक विधायक संयम लोढ़ा द्वारा 10 करोड लागत की डबल लेन सडक मार्ग की सौगात देने पर रविवार को सिरोही विधायक संयम लोढ़ा के शिवगंज स्थित निवास पर मीणा समाज सिरोही, जालोर,पाली के सैकड़ों लोगों ने साफा व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर विधायक लोढा ने आदिवासी मीणा समाज को हर समय समाज हित में सहयोग देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदिवासियों के पिछडेपन को दुर करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर सेवानिवृत एएसपी बीजाराम मीणा गुढाएन्दला, वागाराम मीणा सेवाडी, तिलक मीणा केसरपुरा, मानाराम मीणा माण्डल, प्रकाश मीणा चान्दाणा, पार्षद प्रकाशराज मीणा , सेवानिवृत्त तहसीलदार भानाराम मीणा बीलर, पबाराम मीणा कोठार, छगन मीणा हरियाली ,धनाराम मीणा वेराजेतपुरा, नारायण मीणा बापुनगर, प्रभुराम मीणा सैणा नीरव मीणा पोसालिया,एसीबीओ हरिशंकर मीणा कोरटा, चुन्नीलाल मीणा किरवा, समाजसेवी मोहन मीणा बांकली, बलाना सरपंच शम्भुराम मीणा, रूपाराम मीणा सरपंच केसरपुरा, प्रवीण मीणा खिवांदी सरपंच, समाजसेवी गोरधन मीणा गुडा एंदला तगाराम मीणा आहौर, दिनेश मीणा फालना, मदन मीणा, पूर्व प्रधान मगन मीणा, मंगल मीणा पालडी एम, शंकर मीणा खेजडिया, रूपाराम मीणा सुमेरपुर, खिमसिंह मीणा, सकाराम मीणा खेजडिया, मांगीलाल मीणा हरजी, सुमेरमीणा सुमेरपुर, उजाराम केसरपुरा, कानाराम मीणा व किरण मीणा पालडी जोड सहित मीणा समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
महासभा ने भी जताया आभार
राष्ट्रीय मीणा युवा महासभा के जोधपुर संभाग अध्यक्ष मोहन मीणा बांकली ने विधायक संयम लोढ़ा के निवास स्थान पर पहुंच कर मारवाड़ क्षैत्रिय आदिवासी बोर्ड के गठन करने पर लोकप्रिय विधायक संयम लोढ़ा का जताया आभार।