क्षतिग्रस्त पटी सड़कें, सरकार कंगाल: भाजपा

सिरोही(जयन्तिलाल दाणा)। भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने राज्य कांग्रेस सरकार के नेताओं पर विकास का झूठा दंभ भरने के आरोपों के साथ तीखा हमला बोलते हुए मण्डल प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर कहा कि इनके दावे हकीकत से कोसों दूर है, असलियत यह है कि विकास की गति का पहिया आज थम गया है और नगर निकायों की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि शहर की सड़कें उखड़ी पड़ी है जगह-जगह पड़े गड्ढों को भरने में नाकाम सरकार इनको पैसा नहीं दे रही है। मंडल अध्यक्ष खंडेलवाल ने कार्यशाला के अवसर पर कार्यकर्ताओं को कांग्रेश की इन विफलताओं व निरंकुश शासन की जन विरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। खंडेलवाल ने कहा कि गहलोत सरकार प्रदेश को बदहाली की ओर ले जा रही है। लचर कानून व्यवस्था, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार सहित हर मामले में सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। इस मौके पर टीम भाजपा सिरोही के अशोक पुरोहित, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी, महामंत्री जबरसिंह चौहान विजय पटेल प्रकाश पटेल, मांगूसिंह बावली, मीडिया के चिराग रावल, पार्षद गीता पुरोहित, गोपाल माली, मनीदेवी माली, मगनलाल मीणा,गोविंद माली, प्रवीण चौहान, हंजादेवी पटेल,भरत माली,राहुल रावल,लुंबाराम राणा,नितिन रावल,हनुमान प्रजापत सहित सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने राज्य कांग्रेस सरकार की आलोचना कर हुंकार भरी।
शिविर का मिलेगा फायदा
भाजपा ने कहा कि जिले के सभी मंडलों में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संगठन के महत्व, संगठन से सत्ता तक की यात्रा और विकास के बारे में बताया गया। इसी के साथ पार्टी के नियम कायदों और संस्कारों की सीख दी गई। इस मौके पर कहा कि भाजपा के इतिहास को समझने के लिए कार्यकर्ताओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन के संघर्ष को समझना आवश्यक है।खंडेलवाल ने बताया कि अनुशासन के साथ प्रशिक्षण की बारीकियों को ग्रहण करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के प्रारूप ने छाप छोड़ी
संगठन की योजना रचना के अनुरूप करीब दश अलग-अलग विषयों पर वक्ताओं ने सत्र लेकर अपने अपने विचार रखे। मंडल की टीम ने व्यवस्थाओं को संभाला। जिला संगठन के सानिध्य में शिविर संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश, जिला, मंडल, मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी व शक्ति केंद्र, बूथ कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि गण प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button