हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
अजमेर | महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को चादर पेश की जाएगी। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी चादर पेश करेंगे। नकवी के कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नकवी सुबह 11 बजे दरगाह पहुंचेंगे। पहले गरीब नवाज की मजार पर पीएम मोदी की ओर से चादर पेश करेंगे और जायरीन के नाम पीएम मोदी का संदेश पढ़ेंगे। नकवी दिल्ली से हवाई रास्ते से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से होते हुए अजमेर पहुंचेंगे।
उदघाटन करेंगे : नकवी दरगाह कमेटी की ओर से जायरीन की सुविधा के लिए सोलहखंभा के पास तैयार कराए गए सहूलत ब्लाॅक (टॉयलेट ब्लॉक) का सुबह 11.40 बजे उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.10 बजे दरगाह के गेट नंबर पांच का लोकार्पण करेंगे और गरीब नवाज गेस्ट हाउस के चतुर्थ तल का भी उद्घाटन करेंगे।