Honda CB350 RS Scrambler हुई भारत में लॉन्च
होंडा CB350 RS स्क्रैंबलर को पावर देने के लिए 348.36 सीसी वाला सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 21 एचपी की पावर और 30 Nm के टॉर्क का उत्पादन करती है होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने पिछले साल के अंत में भारत में अपनी रेट्रो मोटरसाइकिल होंडा हाइनेस सीबी350 को लॉन्च करके इस सेगमेंट में एक मजबूत शुरूआत की थी और अब तक इस मोटरसाइकिल की 10,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है। कंपनी इस मोटरसाइकिल को BigWing डीलरशिप के माध्यम से बेचती है और हाल ही में कंपनी ने 50 से भी ज्यादा आउटलेट का विस्तार किया है। कंपनी अपने इस प्रीमियम बिक्री नेटवर्क के माध्यम से फायरब्लेड, अफ्रीका ट्विन और गोल्ड विंग जैसे हाई एंड मॉडलों की भी बिक्री करती है। अब कंपनी ने इस ऑउटलेट में एक और नए प्रोडक्ट जोड़ दिया है। होंडा ने भारत में आज होंडा CB350 RS स्क्रैंबलर को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत कीमत 1.96 लाख रूपए (एक्स-शोरूम,नई दिल्ली) तय की गई है। यह मोटरसाइकिल मूलरूप से होंडा हाइनेस सीबी350 का ही विस्तारित वर्जन है और इन दोनों बाइक्स में काफी समानताएं हैं। यह दोनों मोटरसाइकिल अपने हाल्फ-डुपलेक्स क्रैडल प्लेटफार्म एक दूसरे से साझा करती है। हालांकि नई मोटरसाइकिल अपने डोनर मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टियर है और इसके मुख्य आकर्षण में टक और रोल सीटें, ड्यूल-टोन फ्यूल टैंक, फॉरवर्ड राइडिंग पोजीशन, एलईडी टेल लैम्प और फ्रंट फोर्क बूट है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में स्पोर्टी ग्रैब रेल्स, स्किड प्लेट, वाइड पैटर्न टायर्स, यूनिक हेडलैंप रिंग, शार्प एलईडी टर्न इंडिकेटर्स फ्रंट और रियर दिए गए हैं, जबकि डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बैटरी वोल्टमीटर रीडिंग, गियर पोजिशन इंडिकेटर, माइलेज इंडिकेटर्स, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), हीट शील्ड के साथ ब्लैक फिनिशिंग एग्जॉस्ट सिस्टम आदि दिए गए हैं। मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए हाइनेस CB350 में इस्तेमाल किया गया 348.36 cc वाला सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 5,500 आरपीएम पर 21 एचपी की पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को स्लिपर के साथ पांच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि एंट्री-लेवल के प्रीमियम स्पेस के पास कोई प्रामाणिक स्क्रैम्बलर नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि CB350 RS के साथ यह सूरत बदल सकती है। CB350 स्क्रैम्बलर की फीचर्स लिस्ट में LED हेडलैंप, टेल लैम्प और इंडिकेटर्स, अलॉय व्हील्स, एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम, 15-लीटर फ्यूल टैंक, डुअल-चैनल ABS सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं। इसके अलावा यह मोटरसाइकिल CB350 के होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड लैंप, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर को साझा कर रही है। खरीददारों के लिए CB350 RS को पर्ल स्पोर्ट्स येलो के साथ दो कलर स्कीम जैसे रेडिएंट रेड मेटैलिक और ब्लैक में पेश किया गया है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल को किस तरह की प्रतिक्रिया मिलती है।