Volkswagen Polo और Vento टर्बो एडिशन भारत में हुई लॉन्च

फॉक्सवैगन वेंटो और फॉक्सवैगन पोलो टर्बो एडिशन कार के कम्फर्टलाइन वेरिएंट पर आधारित हैं और इन्हें रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले कुछ विजुअल अपडेट और सुविधाएं मिल रही हैं फॉक्सवैगन ने भारत में अपने प्रमुख मॉडल फॉक्सवैगन पोलो और फॉक्सवैगन वेंटो  के टर्बो एडिशन  को लॉन्च किया है, जिनकी कीमतें क्रमशः 6.99 लाख रुपये और 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने इन दोनों कारों की लॉन्च के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और खरीददार इन स्पेशल एडिशन की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से या कंपनी की स्थानीय डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। फॉक्सवैगन वेंटो और पोलो टर्बो एडिशन कार के कम्फर्टलाइन वेरिएंट पर आधारित हैं और इन्हें रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले कुछ विजुअल अपडेट व सुविधाएं मिल रही हैं। खरीददारों के लिए टर्बो एडिशन उन सभी कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जो कि रेग्यूलर एडिशन के साथ उपलब्ध है, जबकि फॉक्सवैगन वेंटो और पोलो टर्बो एडिशन के फ़ीचर हाइलाइट्स की बात करें तो इन्हें ग्लॉसी ब्लैक स्पॉइलर, ORVM कैप्स और फेंडर बैज मिलता है, जबकि केबिन के अंदर स्पोर्टी सीट कवर और रेड स्टिचिंग एक्सेंट दिया गया है। कम्फर्टलाइन ट्रिम में दिए गए सभी फीचर्स को आगे बढ़ाया गया है। इसके अलावा टर्बो एडिशन में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है। इस अवसर पर फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि एक्सेसिबिलिटी फॉक्सवैगन के मूल में है और यह खरीददारों को सुरक्षित और सावधानीपूर्वक जर्मन-इंजीनियर के अनुभव की क्षमता प्रदान करने का निरंतर प्रयास है, जो कि मजेदार अनुभव के साथ हमारे विश्वसीनय खरीददारों के साथ जुड़ा हुआ है। आशीष गुप्ता ने आगे कहा कि टर्बो एडिशन के साथ हमारा उद्देश्य हमारे लोकप्रिय प्रोडक्ट पोलो और वेंटो पर निरंतर और शानदार वृद्धि की पेशकश करना जारी रखते हैं और भारतीय खरीददारों से अपनी अपील भी करते हैं। यह दोनों मॉडल भारत में हमारे लिए अच्छी बिक्री भी करते हैं और इनके टर्बो एडिशन को पेश करते हुए हमें खुशी हो रही है। पावर देने के लिए फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो टर्बो एडिशन को 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टीएसआई पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 5,000-5,500rpm पर 110 PS की पावर और 1,750-4,000rpm पर 175 Nm का टार्क उत्पन करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसी के साथ फॉक्सवैगन ने हाल ही में भारत में अपने अगले बड़े लॉन्च की समयरेखा की पुष्टि की है। जर्मन ऑटोमेकर की आने वाली कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर Taigun इस साल के अंत में प्री-दिवाली उत्सव के दौरान भारत के शोरूमों में प्रवेश करेगी। यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक se मुकाबला करेगी।

Show More

seva_admin

GULAM MOHAMMED, EDITOR, SEVA BHARATI (HINDI NEWS PAPER), JODHPUR (Raj.) 342001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button