11 जोड़ों ने दी हवन में आहुतियां
जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 19 स्थित श्री लटियाल माता मंदिर में गुरु मां संत तारा देवी के सान्निध्य में गुप्त नवरात्रि एवं लटियाल माता मंदिर का पाटोत्सव मनाया गया।
इस उपलक्ष्य में आयोजित हवन में 11 जोड़ों द्वारा दुर्गा सप्तशती के पाठ से आहुतियां प्रदान की गई। नवरात्री की प्रथम तिथि की आरती दक्षिण महापौर वनिता सेठ के द्वारा की गई। आरती के दौरान नगरवासियों की खुशहाली व उज्जवल भविष्य तथा कोरोना महामारी से विश्व को जल्द ही छुटकारा मिलने की कामना की गई। वार्ड 18 के पार्षद विक्रम पंवार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। लटियाल माता मंदिर समिति द्वारा शॉल ओढ़ा कर महापौर वनिता सेठ का स्वागत किया गया।