बूसी में आयोजित रक्तदान शिविर में 211 यूनिट रक्तदान किया
बूसी (पाली)। जिले के बूसी कस्बे के राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार 7 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 211 लोगों ने रक्तदान किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ रमेश चंद्र सीरवी ने बताया कि ग्रेट इंडिया हेल्प इंडिया रक्तदान महादान बूसी के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामपाल मिर्धा, ग्रेड इंडिया हेल्प इंडिया के संस्थापक डॉ अजय त्रिवेदी, रानी बीसीएमओ डॉ जितेंद्र पुरोहित, एडीईओ (माध्यमिक) सत्येंद्र प्रकाश राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में हुआ। शिविर का आयोजन हर वर्ष की भाँति 7 फरवरी रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूसी में सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे आयोजित के बीच आयोजित हुआ, जिसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं बांगड़ अस्पताल की ब्लड बैंक में 151 यूनिट और महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर की ब्लड बैंक को 60 यूनिट रक्त दिया। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 7 फरवरी को बूसी में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। वर्ष 2019 में 126 यूनिट एवं वर्ष 2020 में 156 यूनिट रक्तदान किया गया था। इस अवसर पर पाली जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आरपी मिर्धा ने स्थानीय पीएचसी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए रक्तवीरो को नमन किया एवं उनका मनोबल बढ़ाया। यही तीसरा रक्तदान शिविर बूसी में आयोजित हो रहा है, जिसमे डॉ मांगीलाल चैधरी, डॉ रेखा सीरवी, डॉ विरेन्द्र चैधरी, डॉ साबिर मोहम्मद, डॉ गणेश चैधरी, डॉ मोहनलाल प्रजापत, डॉ मुकेश, गुलाब अहमद अंसारी, तरुण प्रिय बाहरठ, मोइनुद्दीन, कल्याण सिंह टेवाली, संजय सीरवी, गजेंद्र सिंह राठौड़, जगदीश कुमावत, तरुण कुमावत, संजय त्रिवेदी मुकेश बंजारा, नारायण लाल सोनल आदि ने सहयोग दिया।