निःशुल्क मेडिकल कैम्प में 329 मरीज हुये लाभान्वित

  • माई ख़दीजा हाॅस्पीटल के सहयोग से नूरानी मदरसे प्रतापनगर में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन

सेवा भारती समाचार

जोधपुर । कमला नेहरू नगर स्थित माई ख़दीजा हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर एवं पार्षद शाहीन रफीक अंसारी, जम-जम युवा विकास समिति व फैज-ए-आम विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रतापनगर स्थित नूरानी मदरसे में एक विशाल निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प संयोजक पार्षदपति रफीक अंसारी ने बताया कि मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सेासायटी के विशेष सहयोग से संचालित हुये इस कैम्प में सामान्य बीमारी, स्त्री रोग, शिशु रोग, मौसमी बीमारी, पुरानी व जटिल बीमारियों के करीब 329 मरीज लाभान्वित हुये। सभी को निः शुल्क दवाईया, शुगर, ईसीजी, बीपी सहित सभी जांच फ्री उपलब्ध कराई गई।
शिविर में फिजीशियन डाॅ कैलाश आसेरी, यूनानी डाॅ जीशान, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ मिन्हाज, यूनानी डाॅ अस्मा मेहर, डाॅ गुलनाज शेख, डाॅ अफसाना फिजियोथेरेपिस्ट व डाॅ आयशा फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
वार्ड 12 (उत्तर) की पार्षद शाहीन रफीक अंसारी ने कहा कि ये शिविर तो शुरूआत है भविष्य में हमारा मकसद वार्ड में सभी वार्डवासियों की आधारभूत जरूरतें पूरा करना रहेगा। इस मौके पर सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक ने बतौर मुख्य अतिथि कैम्प के सफल संचालन के लिए मुबारकबाद देते हुए शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में जनहित स्तर पर और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कैम्प की सफलता में मुख्य रूप से हारून शाह, दाउद खान, मोहम्मद एहसान, रशीद खान, मोहसिन खान, युनूस अंसारी, मो. फारूक, जहुर मोहम्मद, हारुन अब्बासी, रुस्तम अली अब्बासी, मो. सदीक, इरफान अंसारी सहित समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
सोसायटी के जनरल सेक्रेट्री निसार अहमद खिलजी, हाॅस्पीटल के मेडिकल एडवाइजर फिरोज अहमद काजी, हाॅस्पीटल के डायरेक्टर जितेन्द्र खत्री, सुपरवाइजर अब्दुल मुताली, फार्मासिस्ट मोहम्मद आसिफ, नर्सिंग स्टाॅफ मोहम्मद इमरान, पुष्पा, इमरान सहित नर्सिंग स्टूडेन्ट सोनू, नासिर, आसिफ, सायमा, भानूश्री, पूजा की मेडिकल कैम्प में मुख्य भूमिका रही।

Show More

seva_admin

GULAM MOHAMMED, EDITOR, SEVA BHARATI (HINDI NEWS PAPER), JODHPUR (Raj.) 342001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button