महिला जेल में स्ट्रेचर भेंट की
जोधपुर। आखरी उम्मीद संस्थान की ओर से लगातार किए जा रहे सेवा कार्य के तहत महिला जेल में स्ट्रेचर भेंट किया गया।
आखरी उम्मीद संस्थान की अध्यक्ष कामिनी राठौड़ ने बताया कि संस्थान के सदस्यों ने महिला जेल में अस्वस्थ एवं गर्भवती महिलाओं के लिए स्ट्रेचर भेंट कर सेवा कार्य किया। इस दौरान वार्ड संख्या 44 उत्तर के पार्षद इरफान बेली, शाकिर, लियाकत खान, पुनीत प्रजापत, मोहम्मद अजहरुदीन आदि मौजूद थे। महिला जेलर सरोज विश्नोई ने संस्थान का आभार ज्ञापित किया।