घर तक प्राकृतिक गैस पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछा रही कम्पनी
जोधपुर। एलएनजी और गैस लॉजिस्टिक कंपनी एजी एंड पी ने जोधपुर में अपने पहले पूर्ण स्वामित्व वाले लिक्विफाइड और कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (एलसीएनजी) स्टेशन का शुभारंभ किया। यहां कल्पतरु के पास बनाए गए स्टेशन में एलएनजी भंडारण और गैसीकरण के 56 मीट्रिक टन की क्षमता वाले दो भंडारण टैंक हैं। कंपनी के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन डिविजन के प्रबंध निदेशक पीपीजी सरमा ने बताया कि स्टेशन से सीएनजी संचालित वाहन, ऑटो-रिक्शा से लेकर टैक्सी, कारों और हल्के कमर्शियल ट्रक ईंधन भरवा सकेंगे। एलसीएनजी स्टेशन खुलने के साथ जोधपुर में अब छह एजी एंड पी प्रथम सीएनजी स्टेशन संचालित हो रहे हैं जो डीजल शेड, पाल रोड, लालसागर रोड, सूरसागर रोड, मंडोर और सालावास क्षेत्रों में चल रहे हैं। तीन और स्टेशन पाली-हाईवे पर दो और बनार रोड पर एक के अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। कम्पनी घरों, व्यवसाय और कारखानों में सीधे पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछा रही है। उद्घाटन समारोह में जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे। चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर मनीष गोस्वामी ने बताया कि अगले पांच वर्षों में कम्पनी जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में 50 सीएनजी स्टेशन बनाएगी। इसके अलावा 2 लाख से अधिक घरों को पीएनजी से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी जोधपुर के उद्योगों व मकानों तक गैस की आपूर्ति करने के लिए पाइप लाइन बिछा रही है। प्राकृतिक गैस को आसानी से लोगों तक पहुंचाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।