दादा-दादी वृद्ध आश्रम में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
जोधपुर। शहर के दादा-दादी वृद्ध आश्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व कर्मचारी नेता रविन्द्र बोहरा एवं पूर्व राज्यमंत्री सुभाष टाइसन ने ध्वजारोहण किया। हेल्थ वेलफेयर संस्थान की ओर से वद्धजनों को लड्डू वितरित किये गये। हैल्थ वेलफेयर संस्थान के सचिव डॉ. राजाराम चौधरी ने बताया कि बनाड रोड स्थित दादा-दादी आश्रम में वृद्धजनों ने ध्वजारोहण के साथ साथ देशभक्ति गीत भी गाये और नृत्य प्रस्तुति भी दी। पूर्व कर्मचारी नेता रविन्द्र बोहरा व पूर्व राज्यमंत्री सुभाष टाइसन ने संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस पर लागू हुए संविधान का महत्त्व बताया। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान ऐसे ही हमेशा सर्वोच्च बना रहे और हम सब मिलजुल कर देश के विकास के लिए कदम उठाते रहे। इस अवसर पर संस्थान की चैयरमेन डॉ. कमला चौधरी, सचिव राजाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष लिखमाराम पटेल, सदस्य नारायणराम पटेल सहित विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनीता सिंह व मातेश्वरी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।