पदक विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान
जोधपुर। राज अकादमी स्कूल डिगाड़ी में आयोजित समारोह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि वार्ड नम्बर 81 के पार्षद आईदान व रक्तदान शिविर आयोजक वार्ड नंबर 80 के पार्षद राजेंद्र सिंह ने चतुर्थ राष्ट्रीय द्वंद्व मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में पदक विजेता युवराज सिंह, शिवराज सिंह, पंकज, सौरव व अरविन्द को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वारियर मार्शल आर्ट के संस्थापक व संचालक अकबर मोयल ने बताया कि समारोह में वीरगति को प्राप्त सेनानियों के परिजनों व रक्तदाताओ को पदक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।