नेताजी सुभाष बॉलीबाल खेलकूद मैत्रीमैच का आयोजन

सिरोही। नेताजी सुभाषचंद्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति एवं बीएसएनएल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी जयंति समारोह की 124वीं जयंती के साप्ताहिक कार्यक्रम अनुसार बुधवार को नेताजी सुभाष बॉलीबाल खेलकूद मैत्री मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेघवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमराज भाटी जिला दूरसंचार अधिकारी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में दूरसंचार विभाग के एजीएम नेमीचंद सिंघाडिया एवं ओमेश कमल उप अभियंता बीएसएनएल विभाग ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित किए। इस मौके पर हेमराज भाटी ने नेताजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर परिचर्चा दी। वहीं नेमीचंद सिंघाडिया एवं ओमेश कमल ने भी नेताजी पर अपने विचार रखे।
इन टीमों के मध्य हुई प्रतियोगिता
मैत्रीमैच में नेताजी फाउंड़ेशन, बीएसएनएल विभाग, पुलिस विभाग एवं अम्बेड़कर बंधु ने भाग लिया। टीम के कप्तान पीजी टॉम एवं प्रदेश खेलमंत्री नेताजी फाउंड़ेशन के रंजी स्मिथ एवं राष्ट्रीय खेलमंत्री राजेन्द्रसिंह देवड़ा शा.शि. एवं पुलिस विभाग सीबीआई के ओमजी के मार्गदर्शन में मैत्रीमेच का आयोजन हुआ। मैच देर शाम तक चलने की वजह से इसका परिणाम देरी से घोषित किया जाएगा एवं नेताजी फाउंड़ेशन के कार्यकर्ता अमराराम मीणा के सौजन्य से विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।