नि:शुल्क बैंक मित्र का प्रशिक्षण का समापन

जोधपुर। आईसीआईसीआई आरसेटी द्वारा 7 दिवसीय बैंक मित्र नि:शुल्क प्रशिक्षण का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम समपन्न हुआ। कार्यक्रम में आरसेटी जोधपुर के प्रोग्राम मैनेजर पारितोष त्रिपाठी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जल्दी ही अपना काम शुरू करें। भारत सरकार जो वित्तीय व बैंकिंग सेवाएं ग्रामीण स्तर पर देना चाहती है वह आपके माध्यम से जन-जन तक पहुचाएं। साथ ही उन्होंने बैंक मित्र की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण समन्वयक जितेश आडवाणी ने बताया कि वन जीपी वन बीसी मिशन के अन्र्तगत जोधपुर से 17 महिलाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। आईआईबीएफ द्वारा लिए गए ऑनलाइन परीक्षा में 17 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक पास किया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव को बीसी के कार्य में उपयोग में ले और शीघ्र कियोस्क नम्बर लेकर बैंक मित्र का कार्य प्रारंभ कर समाज की उन्नति भागीदार बनें। मास्टर ट्रेनर सीएल गुलेच्छा ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अक्षय कौशिक, सवाईसिंह, ठाकर राम पटेल, नरेन्द्र सिंह, रेनू पुरोहित उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button