सहकारी समितियों के लिए पृथक से प्रकोष्ठ का गठन हो
सिरोही। विधायक संयम लोढ़ा ने रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर को पत्र के जरिए अवगत करवाया कि क्रेडिट को ऑपरेटिव समितियों के संबंध में आकर्षित करवाया कि वर्तमान में सिरोही जिले में कुल 45 पंजीकृत क्रेडिट को. ऑपरेटिव समितियों में से 22 क्रेडिट समितियां अवसायन में है। जिले में उक्त समितियों के द्वारा भारी मात्रा में जनता का धन निवेशित हो रखा है। साथ ही कुल 14 मल्टी स्टेट समितियों में से 7 क्रेडिट समितियां अवसायन में है। इसमें विभिन्न न्यायालयों में इनके विरुद्ध वाद चल रहे है। उन्होंने बताया कि सिरोही जिले में विभागीय अधिकारियों एवं निरीक्षकों के पद रिक्त होने के कारण क्रेडिट समितियों के संबंध में प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पा रही है। उन्होने पत्र में कहा कि आज दिन तक इकाई कार्यालय में राज्य में पंजीकृत सोसायटियों के 72 परिवाद एवं मल्टी स्टेट सोसायटियों के 30529 परिवाद राज सहकार पोर्टल पर दर्ज हो रखे है, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण इनका निस्तारण समय पर नहीं हो पा रहा हैै। इसलिए सिरोही इकाई में परिवादों की अधिकता को देखते हुए क्रेडिट सहकारी समितियों हेतु पृथक से एक प्रकोष्ठ का गठन किया जाए, जिसमें उप रजिस्ट्रार स्तर का एक अधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में निरीक्षक तथा मंत्रालयिक कार्मिक नियुक्त किए जाए तथा कानूनी परामर्श के लिए एक विधिक अधिकारी की नियुक्ति की जाए, जिससे क्रेडिट सहकारी समितियों के परिवादों, प्रकरणों का निस्तारण समय पर हो सके तथा संबंधित अदालत में परिवाद, इस्तगासा प्रस्तुत किए जा सके।