कड़ाके की ठंड व बरसात में किसान बैठे है, भाजपा आतंकवादी बता रही है

सिरोही। जनवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि इतनी कडाके की ठंड एवं बरसात में दो लाख किसान दिल्ली की सीमा पर बैठे हुए है, तीस किसान अपनी जिंदगी खो चुके है। भाजपा सरकार किसानों को आतंकवादी बता रही है, उन पर आसु गैस के गोले छोडे जा रहे है, लाठिया बरसाई जा रही है। आज नहीं तो कल भाजपा के इस जुल्मी हुकुमत के खिलाफ देश का जन-जन उठ खडा होगा। किसान बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत सिंदरथ गांव के खेतलाजी प्रांगण में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिरोही द्वारा आयोजित किसान संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने किसानो की भलाई के नाम पर तीन ऐसे कानून पास किए है, जिसमें पूंजीपति अपनी मर्जी से चाहेे जितना माल अपने गौदाम में इकट्ठा कर सकेंगंे। इससे बाजार में जब माल कम होने से दाम बढ जाएंगे तब वे बेचकर भारी मुनाफा कमाएंगे। इसी तरह पूंजीपति जब किसान से फसल का इकरार करेंगा और विवाद होगा तो किसान न्याय के लिए न्यायिक अदालत का दरवाजा नहीं खटा सकेेंगे। उन्होंने कहा जब भाजपा यह दावा कर रही है कि वो किसानों की भलाई के लिए कानून लाई है तो किसानों को कम से कम इतना पैसा तो मिलेगा ही यह बात कानून में शामिल करने पर भाजपा को एतराज क्यों हैं।
बड़ी लडाई लडने के लिए किसानों से आह्वान
विधायक संयम लोढा ने कहा कि आवश्यक वस्तु (संशोधन विधेयक) 2020 के कारण बडी कम्पनीयां आवश्यक वस्तुओं का असीमित स्टोरेज करेगी। इससे काला बाजारी बढेगी और आम आदमी लुटेगा। लोढा ने किसानों से बडी लडाई के लिए तैयार होने का आह्वान किया। लोढा ने कहा कि संविधान में किसी भी विषय पर कानून बनाने के स्पष्ट प्रावधान है। कृषि राज्य सूची में है, लेकिन इसके बावजूद संसद ने हो-हल्ले के बीच बिना चर्चा के ये काले कानून पारित कर संविधान की आत्मा को रौंद दिया हैं। इसमें सर्वोच्च न्यायालय को दायर याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई करनी चाहिए।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर नव नियुक्त प्रदेश सचिव निम्बाराम ग्रासिया, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संध्या चौधरी, राजेन्द्र सांखला, पूर्व जिला प्रमुख अनाराम बोराना, नगर परिषद् सभापति महेन्द्र कुमार मेवाड़ा, शिवगंज ब्लॉक हरीश राठौड़, मोतीसिंह देवडा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, महिला जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, शिवगंज नगरपालिका चैयरमेन वंजींगराम घांची, उथमण सरपंच पूरणसिंह, रेवदर विधानसभा प्रत्याशी लखमाराम कोली, मुन्ना भाई, हमीर कुरैशी, जिला क्रिकेट संघ सत्येन मीणा, राजेन्द्र जाखोडा, दशरथ नरूका, राकेश रावल, निक्कू रावल, मोहन माली, पूर्व प्रधान मोतीलाल, प्रताप माली पालडी, रामपुरा सरपंच दीपाराम चौधरी, जुम्मा खांन, पार्षद ईश्वरसिंह डाबी, मारूफ हुसैन, भरत धवल, तेजाराम वाघेला, अनिल प्रजापत, राजेन्द्र राणा, सुधांशु गौड, विक्रमसिंह, मुस्ताक खांन, बाबुखांन, वीसाराम मेघवाल, गोपी मेघवाल, प्रवीण जाटोलिया, कांतिलाल खत्री, जावेद खांन, राजेन्द्र माली, धनराज माली, जोगाराम मेघवाल, छगन सुथार इत्यादि कार्यकर्ता, पार्षदगण उपस्थित थे। इससे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल जाट एवं विधायक संयम लोढा का ग्रामीणो द्वारा ढोल धमाको के बिच सभा स्थल पर ले जाया गया।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button