किसानों के समर्थन में आया शिक्षक संगठन
सिरोही। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की पूण्यतिथि पर शास्त्री के प्रसिद्ध स्लोगन जय जवान जय किसान की प्रेरणा लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी की ओर से किसान विरोधी बिलों को वापस लेने को लेकर 46 दिन से चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा के साथ ही 13 जनवरी को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को जिला कलेक्टर सिरोही के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा। संघ के जिला मंत्री ईनामुल हक कुरैशी ने बताया कि संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने लाल बहादूर शास्त्री की पूण्यतिथि पर संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री ने जो नारा दिया जय जवान जय किसान के अर्थ का अनर्थ बनाकर वर्तमान केन्द्र सरकार किसानों के साथ शासकीय हठधर्मिता से भारत का अन्नदाता दिल्ली की सडकों पर रोता बिलखता होने के बावजूद केन्द्र सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही हैं ऐसे में देश की इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में देश का शिक्षक भी इन लाखों भूमि पुत्रों के समर्थन में खडा रह कर केन्द्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी बिलों को निरस्त करवाने के लिए कृत संकल्प रहेगा।
जिला कलेक्टर को कल सौंपेंगे ज्ञापन
संगठन की कार्यकारिणी ने सर्व सम्मत प्रस्ताव पारित कर केंद्र के किसान विरोधी बिल को वापस लेने के लिए 13 जनवरी बुधवार को राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के बैनर तले देश के राष्ट्रपति एवं प्रधानमत्री को जिला कलेक्टर सिरोही के मार्फत ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन देने के लिए पंचायत समिति कार्यालय सिरोही के बाहर कोविड गाईड लाईन की पालना करते हुए शिक्षकों को अधिक से अधिक उपस्थिति होने के निर्देश दिए।