श्री नारायण सेवा समिति का छठा सामूहिक विवाह समारोह 16 जनवरी को
जोधपुर। श्री नारायण सेवा समिति की ओर से 16 जनवरी को छठा सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होगा। समारोह में संत रामप्रसाद और संत हरिराम शास्त्री महाराज का आशीर्वाद रहेगा। समिति के जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह सांखला ने बताया कि सुबह 9:30 बजे गणेश पूजन व बंदोली, अमृतलाल स्टेडियम से सुबह 11 बजे सामूहिक बारात रवानगी, 11:45 बजे बारात स्वागत, अपराह्न 2:30 बजे पेसिफिक गार्डन में पाणिग्रहण संस्कार होगा। समिति के महासचिव भंवरचंद सोलंकी, सचिव जयंत सांखला व श्रवणसिंह गहलोत ने बताया कि मुख्य अतिथि महापौर उत्तर कुंती देवड़ा और समाजसेवी नरेंद्रसिंह कच्छवाह होंगे। विशिष्ट अतिथि पार्षद मयंक देवड़ा, मुकेश गहलोत, भैरूसिंह परिहार, ओपी भाटी, दीपसिंह, श्यामा देवी गहलोत, शोभा देवड़ा, मधु टाक, ममता सांखला और सुमन होंगी। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी जगदीश देवड़ा व राकेश सांखला ने बताया कि कोविड गाइडलाइन की पालना की जाएगी और मेहमान 100 तक रहेंगे।