काेहरे की आगोश में सूर्यनगरी
जाेधपुर| शहर में चली शीतलहर से दिन में भी कंपकंपी छूट गई। दिनभर चली उत्तरी हवाओं से अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट आई। वहीं अलसुबह व शाम बाद घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। दोपहर के समय हालांकि हल्की व मध्य दर्जे की धूप खिली रही, लेकिन ठंडी हवाओं से वे बेअसर ही साबित हुई। पिछले दिनों उड़ीसा व छत्तीसगढ़ के बीच बने हवाओं के प्रति चक्रवात का असर अब कम होने लगा है। इसके अलावा दक्षिणी हवाएं थमकर उत्तरी हवाएं अाने से सर्दी अचानक बढ़ गई। अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री और रात का 10.2 डिग्री रहा।