श्रीराम मंदिर के लिए प्रत्येक व्यक्ति से समर्पण निधि लेंगे : दिनेशचंद्र
जोधपुर।
राष्ट्रपति से लेकर चौकीदार तक से समर्पण राशि ली जाएगी। अयोध्या के एक भिखारी द्वारा भी मंदिर निर्माण के लिए अपनी कमाई का दसवां अंश मुख्य कार्यालय में कोषाध्यक्ष को सौंपा गया। जयपुर के हीरा कारोबारी ने गर्भ गृह में हीरे मोती पन्ने की फर्श बनाने की इच्छा जाहिर की है। मंदिर के साथ संग्रहालय बनाना प्राथमिकता रहेगी, जिसमें सभी भाषा की रामायण के साथ राम जीवन का चित्रण होगा।
देश विदेश से शोध करने आने वाले विद्यार्थी व भक्तों के लिए फ्री रहने की व्यवस्था होगी। आवासीय परिसर, माता सीता मंदिर, सीता रसोई, भोजनशाला, यज्ञशाला, गोशाला, सुग्रीव, अंगद, हनुमान टीला, राम सीता की कुलदेवी का मंदिर भी परिसर में बनेगा। मंदिर की नींव 200 फीट नीचे से शुरू की जाएगी।
90 एकड़ में बनने वाले 3 मंजिला मंदिर में 5 हजार लोगों की क्षमता वाला गर्भ गृह होगा। आगे का मंडप तैयार होगा। अभियान समिति के अध्यक्ष धनश्याम ओझा ने बताया कि शहर के प्रमुख भामाशाह लोगों द्वारा और कई संस्थाओं ने करोड़ों में राशि देने की घोषणा की है। प्रांत संगठन मंत्री ईश्वरलाल, सहसंयोजक श्याम मनोहर, पंकज भंडारी, ललित शर्मा भ्मी मौजूद थे।