निंबाराम गरासिया पाली, शाेभा साेलंकी सिराेही और भूराराम सीरवी जालाेर में कांग्रेस प्रभारी हाेंगे
पाली।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गाेविंदसिंह डाेटासरा ने कार्यकारिणी गठित कर जिलेवार जिम्मेदारी साैंप दी है। जाेधपुर संभाग प्रभारी के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल जाट काे बनाया गया है। वहीं निंबाराम गरासिया काे पाली में प्रभारी का दायित्व साैंपा है। गरासिया मूलत: सिराेही जिले से है। इसी प्रकार साेजत में कांग्रेस की विधानसभा प्रत्याशी रही तथा प्रदेश कांग्रेस सचिव शाेभा साेलंकी काे सिराेही जिले का दायित्व साैंपा गया है। वहीं पाली के ही प्रदेश सचिव बने भूराराम सीरवी काे जालाेर जिले का प्रभारी बनाया गया है।