अनिल कपूर ने निहारा नारलाई का प्राकृतिक सौंदर्य
पाली । राजसमंद जिले के रूपनगर सहित घाणेराव कस्बे के आसपास शूटिंग के लिए बाॅलीवुड अभिनेता अनिल कपूर पहुंचे। उन्होंने शुक्रवार काे नारलाई ग्राम के जैकल पर्वत की 750 सीढ़ियां चढ़कर गांव सहित अरावली के मनमोहक प्राकृतिक सौंदर्य व कस्बे के नजारों को देखा। इससे वे अभिभूत हो गए। वहीं पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर में दर्शन किए। सारंगवास के प्रभुनाथ उर्फ पप्पूनाथ फिल्म में दिखेंगे सारंगवास गांव के प्रभुनाथ काे भी फिल्म में राेल मिला है। उन्हें फिल्म में गांव की चौपाल पर चौरस खेलने का रोल दिया गया है। उन्हें ट्रेनिंग व रिहर्सल उदयपुर व रुपनगर में दी जा रही है।