नगर परिषद आयुक्त ने जारी किए वसूली नोटिस
- वर्ष 2017-18 में किया था अतिरिक्त भुगतान
सिरोही। नगर परिषद सिरोही के आयुक्त महेन्द्र चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में टेंट इत्यादि सामान किराए पर लेने संबंध में अतिरिक्त राशि का भुगतान किए जाने पर तत्कालीन सभापति, आयुक्त, कार्यालय सहायक व लेखाकर्मी को अलग अलग वसूली नोटिस जारी किए है। इसमें तत्कालीन आयुक्त प्रहलादराय वर्मा ने टेंट इत्यादि सामान किराए पर लेने संबंध में निविदा पत्रावली में अतिरिक्त राशि 7 लाख 1 हजार 989 का भुगतान नियम विरुद्ध किया है। इसी तरह तत्कालीन आयुक्त संतलाल मक्कड ने 6 लाख 24 हजार 508, लेखाकर्मी मदन दत्ता ने 13 लाख 26 हजार 497, आयुक्त दिलीप माथुर ने 4 लाख 76 हजार 487, कार्यालय सहायक जगदीशलाल बारोलिया ने 4 लाख 76 हजार 487, सभापति ताराराम माली ने 18 लाख 2 हजार 987 व स्टोर कीपर रामलाल द्वारा 18 लाख 2 हजार 987 रुपए का भुगतान नियम विरुद्ध किए जाने पर आयुक्त ने वसूली नोटिस जारी कर आगामी 7 दिवस के भीतर नगर परिषद के राजकोष में राशि जमा करवाने को कहा है। साथ ही समयावधि में राशि राजकोष में जमा नहीं करवाए जाने पर इन लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।